तस्करों के चंगुल से 22 मवेशी मुक्त

क्राइम . महेशपुर में पशु तस्कर सक्रिय, पुलिस ने की कार्रवाई जिले में पशु तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर एक दो दिन पर पशुओं की खेप जब्त की जा रही है. लेकिन तस्करों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. महेशपुर : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 6:38 AM

क्राइम . महेशपुर में पशु तस्कर सक्रिय, पुलिस ने की कार्रवाई

जिले में पशु तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर एक दो दिन पर पशुओं की खेप जब्त की जा रही है. लेकिन तस्करों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
महेशपुर : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर महेशपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के बड़कियारी गांव के समीप 22 मवेशी को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक एसपी श्री वर्णवाल को सूचना मिली थी कि काफी संख्या में तस्करी के लिए मवेशियों को पश्चिम बंगाल की ओर महेशपुर होते हुए ले जाया जा रहा है. जिसके बाद एसपी श्री वर्णवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महेशपुर थाना पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया. महेशपुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए बड़कियारी गांव के समीप से कुल 22 मवेशी को जब्त किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
आखिर मवेशी तस्कर पुलिस के गिरफ्त से कैसे हुए फरार
एसपी के निर्देश के बाद भी कार्रवाई किये जाने में स्थानीय पुलिस ने नरमी बरतते हुए केवल मवेशी को ही जब्त करने में सफलता हासिल की है. जबकि मवेशी को पश्चिम बंगाल ले जा रहे लगभग आधा दर्जन तस्कर फरार हो गये. यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है. यही कारण है कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद केवल कार्रवाई करते हुए मवेशियों को ही पुलिस जब्त करती है. जबकि मवेशी ले जा रहे तस्कर आसानी से पुलिस से बच कर फरार हो जाते हैं. बहरहाल पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई व मौके से एक भी मवेशी तस्कर के नहीं पकड़े जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सूचना मिलने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. मवेशी तस्करी पर रोक लगाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
नवनीत ए हेंब्रम, डीएसपी

Next Article

Exit mobile version