मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार पुलिस ने छह बच्चों को कराया मुक्त

पाकुड़ : पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बालिग व चार नाबालिग बच्चे को भी उनके चंगुल से मुक्त कराया है. उपरोक्त मामले को लेकर एसडीपीओ श्रवण कुमार ने नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:36 AM

पाकुड़ : पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बालिग व चार नाबालिग बच्चे को भी उनके चंगुल से मुक्त कराया है. उपरोक्त मामले को लेकर एसडीपीओ श्रवण कुमार ने नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौक पर मानव तंस्कर के सदस्य बच्चों को बहला-फुसला कर दूसरे राज्य ले जा रहे हैं. इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी.

टीम ने छापेमारी करते हुए उपरोक्त चौक से मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्य को धर दबोचा है. जबकि 6 बच्चों को उनके चंगुल से मुक्त कराया है. गिरफ्तार किये गये सदस्यों की पहचान पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकसापुर निवासी महदुल शेख व झारखंड के दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी सोम हांसदा के रूप में किया गया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी महदुल शेख इस क्षेत्र से कई बच्चों को दूसरे राज्य भेजा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस पूरे तह तक इस मामले में जाने का प्रयास कर रही है. छापेमारी टीम में सअनि मोहन दास, प्रमोद राय सहित अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे.