चौथे दिन भी डाककर्मी बेमियादी हड़ताल पर रहे

प्रधान डाक घर के समक्ष धरना पर बैठे ग्रामीण डाक सेवक कहा : आश्वासन के बावजूद नहीं मिल रहा सातवां वेतनमान पाकुड़ : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन संताल परगना प्रमंडल दुमका के आह्वन पर मांगाें को लेकर डाक कर्मी चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे. शहर के मुख्य डाकघर के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:12 AM

प्रधान डाक घर के समक्ष धरना पर बैठे ग्रामीण डाक सेवक

कहा : आश्वासन के बावजूद नहीं मिल रहा सातवां वेतनमान
पाकुड़ : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन संताल परगना प्रमंडल दुमका के आह्वन पर मांगाें को लेकर डाक कर्मी चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे. शहर के मुख्य डाकघर के समीप शनिवार को भी सभी धरना पर बैठे रहे. इस दौरान डाक कर्मचारियों ने अपने मांगों को लेकर नारेबाजी की. यूनियन के कनिष्क कुमार, अनारूल हक, मदन रविदास, बदरूद्दीन मंडल, सुशील साहा, विकास कुमार साहा, असलाफुल हक सहित अन्य ने बताया कि सरकार की ओर से सातवां वेतन दिये जाने का आश्वासन दिया था. बावजूद डाक कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया. इसके विरोध में जिले के सभी डाकघर कर्मचारी हड़ताल पर हैं. डाक कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण डाकघर के सभी कार्य प्रभावित हो गये हैं.
लोगों को हो रही परेशानी : पिछले चार दिनों से डाक कर्मचारी हड़ताल पर है. इस कारण डाकघर के सभी कार्य प्रभावित हो गये हैं. पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 85 डाघकर है. डाक कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से प्रतिदिन दर्जनों लोगों को डाकघर से बिना काम कराये ही लौटना पड़ रहा है. स्पीड पोस्ट, पैसे का जमा-निकासी सहित अन्य कार्य बाधित हो गया है.
क्या हैं प्रमुख मांगें
जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट का एआइ जीडीएसयू द्वारा दिये गये सुझावों को सातवां वेतन के साथ जल्द लागू किया जाये, ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन लागू की जाये, जीडीएस को पेंशन लागू किया जाये, ग्रामीण डाक सेवकों को आठ घंटे कार्य एवं विभागीयकरण करने एवं जीडीएस का टारगेट के नाम से परेशानी एवं उत्पीड़न बंद किया जाये.

Next Article

Exit mobile version