सीएसपी के संचालक रंजीत को भेजा गया जेल
कई खाताधारकों के खाते से लाखों की निकासी करने का है आरोप शुक्रवार को किया गया था गिरफ्तार कुंडहित : कुंडहित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रंजीत वाद्यकर को कुंडहित पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. गौरतलब है कि रंजीत वाद्यकर पर ग्राहक सेवा केंद्र से दर्जनों ग्राहकों के खाते से लाखों रुपये […]
कई खाताधारकों के खाते से लाखों की निकासी करने का है आरोप
शुक्रवार को किया गया था गिरफ्तार
कुंडहित : कुंडहित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रंजीत वाद्यकर को कुंडहित पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. गौरतलब है कि रंजीत वाद्यकर पर ग्राहक सेवा केंद्र से दर्जनों ग्राहकों के खाते से लाखों रुपये का गबन करने का आरोप है.
रंजीत को एक कांड से उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिली थी. दूसरे मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अविलास हांसदा के प्रधानमंत्री आवास योजना का 24 हजार रुपये, भेलुवा गांव के पार्वती मंडल का 59 हजार रुपये, पालाजोरी के सनत बाउरी के 13 हजार रुपये,
नाला कुलडंगाल की प्रतिमा टुडू का 30 हजार रुपये, खुड़ियाम के सूरज मुर्मू का 40 हजार रुपये धोखाधड़ी कर खाता से निकासी करने का अारोप है. इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 47/17 दर्ज किया है. रंजीत द्वारा क्षेत्र के गरीब लोगों के खाते से रुपये का गबन करने को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. एसबीआइ से रुपये की मांग की जा रही है.