चोटी काटने की सूचना पर दो महिलाओं को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
पाकुड़/महेशपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवादा गांव में दो महिला के बाल काटे जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महिला को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ ले जा कर इलाज करवाया. हालांकि पुलिस इस घटना को महज अफवाह बता रही है. पुलिस के मुताबिक अफवाह के दहशत में आ कर […]
पाकुड़/महेशपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवादा गांव में दो महिला के बाल काटे जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महिला को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ ले जा कर इलाज करवाया. हालांकि पुलिस इस घटना को महज अफवाह बता रही है. पुलिस के मुताबिक अफवाह के दहशत में आ कर महिला को ऐसा लगा कि उसका बाल काट लिया गया है और उसकी तबीयत खराब हो गयी है. जबकि ऐसी बात नहीं है. जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवादा निवासी ताजमीरा बीबी (40 वर्ष) व शाहीनाज बीबी (45 वर्ष) के बाल कटने की सूचना थी. दोनों महिला को पुलिस ने इलाज करा कर घर भेज दिया है.
वहीं महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के गायबथान पंचायत अंतर्गत कुम्भीरबिल गांव से बाल काटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कुम्भीरबील गांव निवासी तरणी साहा की दो वर्षीया पुत्री अपने माता-पिता के साथ रविवार की रात घर में सोयी थी. देर रात बच्ची रोने लगी तो माता-पिता उठे तो बच्ची के सिर के कुछ हिस्सों के बाल गायब मिले. इस तरह की फैली अफवाह की सूचना जब महेशपुर थाने को मिली तो महेशपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने कि इस तरह की अफवाहों से दूर रहें.