सादी वर्दी में ट्रेनों में गश्त करेंगे जीआरपी जवान

रेल एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा चोरी, लूट व डकैती पर अंकुश के लिए 10 सदस्यीय टीम गठित जीआरपी रेल थाना का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश पाकुड़ : धनबाद रेल एसपी हरदीप पी जनार्दन ने गुरुवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी रेल थाने का निरीक्षण किया. इस क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 5:01 AM

रेल एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा

चोरी, लूट व डकैती पर अंकुश के लिए 10 सदस्यीय टीम गठित
जीआरपी रेल थाना का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
पाकुड़ : धनबाद रेल एसपी हरदीप पी जनार्दन ने गुरुवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी रेल थाने का निरीक्षण किया. इस क्रम में स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि पाकुड़, साहिबगंज व बरहरवा जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों में चोरी, लूट व डकैती की घटना पर अंकुश लगाने के लिए 10 सदस्य टीम का गठन किया गया है. टीम में शामिल पुलिस जवान सिविल ड्रेस में पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में लगातार गश्त करेंगे. उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों व उनके बैग की जांच की जायेगी.
उन्होंने स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. रेल एसपी श्री जनार्दन ने जीआरपी थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और लंबित कांडों को जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर रेल पुलिस निरीक्षक दुलफीगार अली, जीआरपी रेल थाना प्रभारी
महेश्वर प्रसाद, एएसआइ सुनील कुमार, सतेंद्र कुमार यादव, राजेश हांसदा, रवि रंजन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version