नप कार्यालय के समक्ष किया हंगामा

नियमित मानदेय नहीं, फूटा सफाई कर्मियों का गुस्सा... पाकुड़ : नियमित मानदेय नहीं मिलने के विरोध में शनिवार को सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. सफाई कर्मी मनोज हरिजन, निदेश हरिजन, धर्मा हरिजन, शिवशंकर हरिजन, अयज हरिजन, बुहन पहाड़िया, मानिरूल शेख, बासुदेव हरिजन, उसमान शेख, किशोर हरिजन, सचिन हरिजन, जीतेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 2:24 AM

नियमित मानदेय नहीं, फूटा सफाई कर्मियों का गुस्सा

पाकुड़ : नियमित मानदेय नहीं मिलने के विरोध में शनिवार को सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. सफाई कर्मी मनोज हरिजन, निदेश हरिजन, धर्मा हरिजन, शिवशंकर हरिजन, अयज हरिजन, बुहन पहाड़िया, मानिरूल शेख, बासुदेव हरिजन, उसमान शेख, किशोर हरिजन, सचिन हरिजन, जीतेन सहित अन्य ने बताया कि पूर्व में हमलोगों का वेतन भुगतान भारतीय स्टेट बैंक से दिया जाता था.
इसके बाद जून माह से हमलोगों का वेतन भुगतान बैंक ऑफ बड़ौदा कर दिया गया. सफाई कर्मियाें का कहना है कि उक्त बैंक में प्रतिदिन दो एवं तीन मजदूरों को ही मानदेय का भुगतान किया जाता है. नगर परिषद में कुल 63 मजदूर कार्यरत हैं. सभी मजदूर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों का साफ-सफाई का काम करते हैं.
सफाई कर्मियों ने बताया कि जब हमलोग बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मजदूरों का मानदेय नहीं दिये जाने की शिकायत नगर परिषद के प्रधान सहायक केसी वर्मन व कैशियर जय वर्मन से की, लेकिन पदाधिकारियों ने हम मजदूरों के साथ गलत व्यवहार किया. सफाई कर्मियों ने कहा कि यदि जल्द मानदेय नहीं दिया गया तो सफाई कर्मी अपने मांगों के समर्थन को लेकर हड़ताल पर जायेंगे.
कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद पीछे हटे कर्मी: सूचना मिलते ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रशांत लायक ने नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर उपरोक्त मजदूरों को जल्द मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया.
इसके बाद सफाई कर्मी शांत हुए. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मानदेय की मांग को लेकर सफाई कर्मियों की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा था. उपरोक्त सफाई कर्मियों को मानदेय जल्द भुगतान किया जायेगा.