42 मवेशियों के साथ छह गिरफ्तार
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढहरलंगी के समीप पुलिस ने की छापेमारी लिट्टीपाड़ा : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढहरलंगी के समीप शनिवार की देर शाम छापेमारी कर कुल 42 मवेशी को जब्त किया है. वहीं मौके से पुलिस ने छह मवेशी तस्करी के आरोपित को […]
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढहरलंगी के समीप पुलिस ने की छापेमारी
लिट्टीपाड़ा : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढहरलंगी के समीप शनिवार की देर शाम छापेमारी कर कुल 42 मवेशी को जब्त किया है. वहीं मौके से पुलिस ने छह मवेशी तस्करी के आरोपित को भी हिरासत में लिया है. जबकि तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार लोगों में सलीम मोमिन, शमशेर अंसारी, इस्लाम अंसारी, तोपलाल यादव, रामप्रसाद यादव, हासिम शेख शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक एसपी श्री वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि काफी संख्या में लिट्टीपाड़ा होते हुए पश्चिम बंगाल और फिर बांग्लादेश ले जाने को लेकर मवेशी को गोड्डा की ओर से लाया जा रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर त्वरित एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के डहरलंगी गांव के समीप छापेमारी कर उपरोक्त कार्रवाई किया है. गौरतलब हो कि अब तक दर्जनों बार मवेशी जब्त किये गये हैं. जबकि कई तस्करों को पहले भी जेल भेजा जा चुका है. पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.