महेशपुर : प्रखंड के हाथीमारा मिशन स्कूल की छात्रा ज्योति किरण टुडू को वार्डन अबीना तिर्की द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. छात्रा ज्योति किरण का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.
मामले को लेकर तारापुर गांव निवासी पिता नित्यानन्द टुडू ने बताया कि उसकी बच्ची को वार्डन अबीना तिर्की ने इस तरह से पिटाई कर दी कि बच्ची की स्थिति बिगड़ गयी है. शनिवार की शाम को बच्ची का इलाज महेशपुर में किसी निजी दवा दुकान में कराया गया था. बाद में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के बाद डॉ रवींद्रनाथ ने बच्ची को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है.