19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षिकाओं से तंग आकर भागी थीं छात्राएं

पाकुड़ : दो शिक्षिका की प्रताड़ना से तंग आकर हिरणपुर के तोड़ाई स्थित संत मारिया गोरेट्टी उच्च विद्यालय की छात्राएं छात्रावास छोड़ कर भागी थी. मामले का खुलासा करते हुए एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पटना के गायघाट बालिका गृह निशांत से बरामद किये गये दोनों छात्रा से पूछताछ […]

पाकुड़ : दो शिक्षिका की प्रताड़ना से तंग आकर हिरणपुर के तोड़ाई स्थित संत मारिया गोरेट्टी उच्च विद्यालय की छात्राएं छात्रावास छोड़ कर भागी थी. मामले का खुलासा करते हुए एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पटना के गायघाट बालिका गृह निशांत से बरामद किये गये दोनों छात्रा से पूछताछ के क्रम में यह जानकारी मिली है कि उपरोक्त विद्यालय की सिस्टर प्रमिला व रोसमेरी छात्रावास से भागे दो बच्चियों के साथ भेदभाव करती थी.

दो शिक्षिकाओं से तंग…
विद्यालय के अन्य छात्राओं के साथ उन्हें खेलने-कूदने नहीं देती थी. छुट्टी मांगे जाने पर इन दोनों छात्राओं को छुट्टी भी नहीं मिलती थी. इतना ही नहीं वैसे छात्राएं जो इन दो सिस्टर के करीबी होते थे, उन्हें बिना छुट्टी के भी विद्यालय से जाने की अनुमति मिल जाती थी. इन्हीं प्रताड़ना से तंग आकर विद्यालय की छात्रा महेशपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी बीनू टुडू व मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी शीला टुडू विगत 20 अगस्त को करीब ढाई बजे विद्यालय की चहारदीवारी फांद कर पाकुड़ स्टेशन पहुंची
और वहां से किसी ट्रेन से भागलपुर पहुंची. भागलपुर स्टेशन में रात बिताने के बाद दूसरे दिन सुबह ट्रेन पकड़ कर पटना पहुंची जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उन्हें गायघाट पटना से बरामद किया. गौरतलब हो कि उपरोक्त मामले को लेकर उक्त विद्यालय के हॉस्टल अधीक्षक सिस्टर देबोला ने हिरणपुर थाना में कांड संख्या 72/17 के तहत मामला दर्ज कराया था. छापेमारी दल में हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, सअनि शिवाजी सरदार, महिला आरक्षी सुनीता देवी, महिला गृहरक्षक पुनीता कुजूर आदि शामिल थे.
हिरणपुर के तोड़ाई स्थित छात्रावास से भागीं छात्राएं पटना के गायघाट से किया बरामद
दोनों छात्राओं को खेलने बाहर नहीं जाने दिया जाता था
20 अगस्त को चहारदीवारी फांद कर छात्राएं भाग गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें