12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनी रामनवमी

राम भक्त हनुमानजी की भक्ति में डूबे श्रद्धालु पाकुड़ : जिले में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड मुख्यालयों व ग्रामीण क्षेत्रों में बजरंगबली मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ रही. जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, हरिणडांगा बाजार, […]

राम भक्त हनुमानजी की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

पाकुड़ : जिले में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड मुख्यालयों व ग्रामीण क्षेत्रों में बजरंगबली मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ रही. जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, हरिणडांगा बाजार, बगानपाड़ा, राजापाड़ा, कुड़ापाड़ा, कालीभषाण, हाटपाड़ा, भगतपाड़ा, कृषि उत्पादन बाजार समिति सहित दर्जनों स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया.

बासंतिक नवरात्र के मौके पर मंगलवार को मां सिद्धीदात्रि दुर्गा पूजा की अर्चना भक्तिपूर्ण माहौल में दुर्गा मंदिरों में की गयी. जिला मुख्यालय के पाकुड़ राज हाई स्कूल रोड, छोटली अलीगंज में स्थापित मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. पूजा अर्चना के मौके पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.

हिरणपुर प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड के धोवाडांगा गांव में महानवमी की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिपूर्ण माहौल में की गयी. यहां स्थापित मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां महानवमी के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा पाठाबलि भी दी गयी. महेशपुर प्रतिनिधि के मुताबिक काठशल्ला स्थित वेदांत कुटीर आश्रम में महानवमी के मौके पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी.

दिखाये करतब

अमड़ापाड़ा में रामनवमी अखाड़ा निकाला गया. पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार प्रांगण के बजरंगबली मंदिर में व राम-सीता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शिव मंदिर प्रांगण से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा करतब दिखाये और लोगों को मन मोहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें