पाकुड़ : सरकार अपने हजार दिन पूरा करने के नाम पर राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित कर जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये पानी में बहा रही है. यह बातें राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने स्थानीय परिसदन में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही.
Advertisement
सरकार ने पानी की तरह बहाया जनता का पैसा : सांसद
पाकुड़ : सरकार अपने हजार दिन पूरा करने के नाम पर राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित कर जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये पानी में बहा रही है. यह बातें राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने स्थानीय परिसदन में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही. सांसद ने कहा कि सरकार केवल […]
सांसद ने कहा कि सरकार केवल अपने पूंजीपति दोस्तों के लिए काम कर रही है. पहले आदिवासी की जमीन को विकास के नाम पर पूंजीपतियों के हाथों बेचने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधित बिल को थोपा.
जनता की जबरदस्त विरोध के बाद सरकार पीछे हटी पर फिर से धर्मांतरण बिल व भूमि अधिग्रहण बिल लाकर पूंजीपति दोस्तों को जमीन देने की पहल शुरू कर दी है. कहा कि सरकार विकास की दुहाई दे रही है पर सच कुछ और है. केवल योजना बनाओ अभियान के नाम पर सरकार ने जनता की 500 करोड़ रुपये खर्च कर दिया. रांची में आयोजित ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम के नाम पर 800 करोड़ रुपये सरकार ने पूंजीपतियों के पीछे खर्च हुई जो जनता की गाढ़ी कमाई थी. सांसद श्री हांसदा ने कहा कि पाकुड़ जिला के एशिया प्रसिद्ध हिरणपुर का मवेशी हाट को नियम की आड़ में बंद करा दिया. जिसका सीधा असर क्षेत्र के गरीब आदिवासी व पिछड़े क्षेत्र के लोगों पर पड़ा है.
18 सितंबर को पाकुड़ के लड्डू बाबू आमबगान में झामुमो की बैठक की जायेगी. रैली के माध्यम से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, नगर सांसद प्रतिनिधि ए गांगुली, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement