ग्रामीण डॉक्टर पर निर्भर जिंदगी

चार साल बाद भी नहीं खुला स्वास्थ्य उपकेंद्र मांड्रो संताली का ताला अमड़ापाड़ा : डुमरचीर पंचायत में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से चार साल पहले निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र मांड्रो संताली का ताला खुला ही नहीं. जिस कारण ना ही केंद्र पर कभी स्वास्थ्य कर्मी नजर आये और ना ही चिकित्सक. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 5:58 AM

चार साल बाद भी नहीं खुला स्वास्थ्य उपकेंद्र मांड्रो संताली का ताला

अमड़ापाड़ा : डुमरचीर पंचायत में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से चार साल पहले निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र मांड्रो संताली का ताला खुला ही नहीं. जिस कारण ना ही केंद्र पर कभी स्वास्थ्य कर्मी नजर आये और ना ही चिकित्सक. ऐसे में इलाके की सबसे बड़ी संख्या आदिम पहाड़िया झोला छाप डॉक्टरों पर निर्भर होकर रह गये हैं. आदिवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है.

वहीं अधिकतर मरीजों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है. बताते चले कि लाखों की लागत से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र की खबर सिविल सजर्न तक को नहीं है. भवन के सामने जंगल झाड़ उग आये है.

Next Article

Exit mobile version