नाबालिग से दुष्कर्म, एक आरोपित गिरफ्तार
पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव में विगत रविवार की देर रात्रि को एक 12 वर्षीय नाबालिग से उसके घर में घुस कर बलात्कार का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर में सोयी हुई थी. इसी बीच गांव के ही गोपाल हांसदा व सूरजु मुर्मू ने उसके घर में […]
पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव में विगत रविवार की देर रात्रि को एक 12 वर्षीय नाबालिग से उसके घर में घुस कर बलात्कार का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर में सोयी हुई थी. इसी बीच गांव के ही गोपाल हांसदा व सूरजु मुर्मू ने उसके घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर दोनों वहां से भाग निकले. पीड़िता की शिकायत पर सोमवार की देर शाम को पाकुड़िया पुलिस ने इस संबंध में पाकुड़िया थाना कांड संख्या 59/17 के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए उसे पाकुड़ भेजा. वहीं मामले के दो नामजद आरोपियों में से एक गोपाल हांसदा उम्र 19 वर्ष को घुरणी गांव से गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे आरोपित सूरजु मुर्मू की गिरफ्तारी हेतु पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है.