दबंगों ने रोकी शवयात्रा कहा, हमारी जमीन से होकर नहीं जाने देंगे
पाकुड़ : 40 वर्षीय शांति देवी के निधन के बाद उसके अंतिम संस्कार को सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि शव जिस रास्ते से होकर जाना था उसी रास्ते में दबंगों की जमीन पड़ती थी. दबंगों ने धमकाया कि अगर शव इस रास्ते से गया तो अंजाम भुगताना होगा. परिजनों ने उन्हें समझाने की बहुत […]
पाकुड़ : 40 वर्षीय शांति देवी के निधन के बाद उसके अंतिम संस्कार को सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि शव जिस रास्ते से होकर जाना था उसी रास्ते में दबंगों की जमीन पड़ती थी. दबंगों ने धमकाया कि अगर शव इस रास्ते से गया तो अंजाम भुगताना होगा. परिजनों ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन कई घंटे तक उन्हें रोका गया.
अंतिम संस्कार में हो रही देरी के कारण शव से दुर्गंध आने लगी. घटना पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के दतियारपोखर गांव की रहने वाली शांति देवी का निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया. परिवार शोक में डूबा अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा. शव यात्रा निकली लेकिन उसे रास्ते में ही कुछ दबंगों ने रोक दिया.
परिवार वालों ने मिन्नतें कि लेकिन उन्हें शव ले जाने का रास्ता नहीं दिया गया. मृत शरीर को घंटों रखने से दुर्गंध फैलने लगा. अंत में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही एसआई देवानंद कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर दबंग भाग गये. इसके बाद पुलिस सुरक्षा में महिला का अंतिम संस्कार किया गया