गरीबों को मिला अपना घर
सफलता दिवस पर लाभुकों को कराया गृह प्रवेश, एसडीओ ने कहा पाकुड़ : स्थानीय वीर कुमार सिंह भवन में नगर परिषद की ओर से गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित मकानों में गृह प्रवेश व खुले में शौच मुक्त को लेकर सफलता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसका जिसका उदघाटन एसडीअो […]
सफलता दिवस पर लाभुकों को कराया गृह प्रवेश, एसडीओ ने कहा
पाकुड़ : स्थानीय वीर कुमार सिंह भवन में नगर परिषद की ओर से गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित मकानों में गृह प्रवेश व खुले में शौच मुक्त को लेकर सफलता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसका जिसका उदघाटन एसडीअो सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, नप उपाध्यक्ष देवेंदु मंडल सहित अन्य ने किया. एसडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वैसे लोगों को आवास मुहैया कराया गया है
जिसके पास अपनी छत नहीं थी. यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत लाभुक को रहने को अपना घर होगा. पूरी पारदर्शिता के साथ योजना का चयन कर, उसे पूरा करना प्रशासन के अलावा आम लोगों का भी काम है. उन्होंने गांधी जयंती पर योजना का शुभारंभ हुआ है, जो स्वच्छता का भी संदेश देता है. साफ-सुथरा रहें और समाज को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें.
इसके बाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 मंसूरी टोला निवासी लाभुक विजय भगत का गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, हिसाबी राय, वार्ड पार्षद सम्पा साहा, नरेश राउत, साधन रजक, वेणा देवी, सलीम मंसूरी, मो अस्लम सहित अन्य मौजूद थे.
नप क्षेत्र में 220 लाभुको को कराया जायेगा गृह प्रवेश
एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में 220 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. लक्ष्य के अनुरूप 2400 शौचालय का भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. आवास में गृह प्रवेश को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर सोमवार को शुभारंभ किया गया है.