ग्रामीणों ने मचाया बवाल विरोध . ग्राम सभा में नहीं पहुंचे मुखिया व पंसस
महेशपुर : ग्राम सभा में मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने धर्मखांपाड़ा पंचायत भवन के समीप जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के धर्मखांपाड़ा पंचायत के करीब 250 लोगों द्वारा पांच अक्तूबर को बीडीओ महेशपुर उमेश मंडल को हस्ताक्षरित आवेदन धर्मखांपाड़ा पंचायत सचिव ने सौंपी थी. प्रधानमंत्री आवास […]
महेशपुर : ग्राम सभा में मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने धर्मखांपाड़ा पंचायत भवन के समीप जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के धर्मखांपाड़ा पंचायत के करीब 250 लोगों द्वारा पांच अक्तूबर को बीडीओ महेशपुर उमेश मंडल को हस्ताक्षरित आवेदन धर्मखांपाड़ा पंचायत सचिव ने सौंपी थी. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की सूची पर रोक लगाने तथा फिर से पूरे पारदर्शिता के साथ नयी सूची बनाने की मांग की गयी थी.
पांच अक्तूबर को जब ग्रामीण बीडीओ को हस्ताक्षरित आवेदन दे रहे थे, उस वक्त एनएलएम टीम के शशिकांत कुमार तथा नोडल पदाधिकारी पाकुड़ रमेश सिंह भी मौजूद थे. धर्मखांपाड़ा के वार्ड सदस्य गुलशनारा बीबी सहित अन्य वार्ड सदस्य तथा उपस्थित महिला व पुरुष ग्रामीणों ने बताया कि धर्मखांपाड़ा पंचायत सचिव मो इस्लाम शेख द्वारा बताया गया था कि शनिवार सुबह 10 बजे पंचायत भवन में ग्राम सभा की
जायेगी. सभी ग्रामीण घर का सारा काम छोड़कर सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक पंचायत भवन के पास कड़ी धूप में खड़े रहे, पर पंचायत सचिव पंचायत भवन नहीं पहुंचे और न ही मुखिया और न ही पंचायत समिति सदस्य ही पहुंचे. इस संबंध में बीडीओ महेशपुर उमेश मंडल से मोबाइल पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया पर जिला मुख्यालय में बैठक में भाग लेने की वजह से उनसे बात नहीं हो पाई.