आश्वासन समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा
पाकुड़: स्थानीय परिसदन में शुक्रवार की शाम विधानसभा आश्वासन समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष विधायक आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक नलिन सोरेन, जयप्रकाश वर्मा के अलावे उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, सिविल सर्जन डॉ नलिनिकांत मेहरा, प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा, जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार […]
पाकुड़: स्थानीय परिसदन में शुक्रवार की शाम विधानसभा आश्वासन समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष विधायक आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक नलिन सोरेन, जयप्रकाश वर्मा के अलावे उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, सिविल सर्जन डॉ नलिनिकांत मेहरा, प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा, जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.
बैठक में बारी-बारी से ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, खनन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. विधायक श्री आलम ने कहा कि सरकार की ओर से दिये गये आश्वासन मामले की भी समीक्षा की गयी है. बैठक में मौजूद विधायकों ने कई मुद्दे को बारीकी से खंगाला और पदाधिकारियों को विकास के कार्यों में रफ्तार लाने की बात कही.