50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

पाकुड़ : धनतेरस के मौके पर जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में लगभग 50 करोड़ की खरीदारी हुई. धनतेरस को लेकर जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों के दुकानों में खरीदारी को लेकर सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ लगी रही. दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 10:09 AM

पाकुड़ : धनतेरस के मौके पर जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में लगभग 50 करोड़ की खरीदारी हुई. धनतेरस को लेकर जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों के दुकानों में खरीदारी को लेकर सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ लगी रही.

दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर के साथ समानों में छूट भी दी जा रही थी. शहर के हरिणडांगा, हाटपाड़ा, रेलवे फाटक सहित अन्य जगहों के बर्तन, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, दो पहिया व चार पहिया शोरूमों में खरीदारी को लेकर लोगों की लंबी कतार लगी रही.

धनतेरस को लेकर शहर के विभिन्न ज्वेलरी दुकानों में भी काफी भीड़ लगी रही. लोग अपने मनपसंद सामानों की जमकर खरीदारी की गयी. धनतेरस को लेकर बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखी गयी. धनतेरस को लेकर बाजारों में दुकानदारों की ओर से अपने दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

Next Article

Exit mobile version