ब्याहुत समाज ने छठव्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

पाकुड़ : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुए शहर के ब्याहुत धर्मशाला में मंगलवार को ब्याहुत समाज पाकुड़ की ओर से कुल 36 गरीब छठव्रतियों के बीच शिविर लगाकर पूजन सामग्री का वितरण किया गया. ब्याहुत समाज के अध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि छठ पर्व को देखते हुए छठव्रती कल्यानी देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:32 AM

पाकुड़ : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुए शहर के ब्याहुत धर्मशाला में मंगलवार को ब्याहुत समाज पाकुड़ की ओर से कुल 36 गरीब छठव्रतियों के बीच शिविर लगाकर पूजन सामग्री का वितरण किया गया. ब्याहुत समाज के अध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि छठ पर्व को देखते हुए छठव्रती कल्यानी देवी, बद्री यादव, सतीशचंद्र मिश्रा, बबिता बनर्जी, नागेश्वर राम सहित कुल 36 छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर धर्म जागरण समन्वयन विभाग के संताल परगना प्रभारी परमानंद जी महाराज, प्रदीप भगत, पवन भगत, ललन भगत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version