25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोगों ने मांगी मन्नत

पाकुड़ : विश्वास, त्याग, तपस्या और लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ जिले भर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. छठ पूजा के मौके पर जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों में गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान व शुक्रवार की सुबह को उदीयमान सूर्य भगवान को […]

पाकुड़ : विश्वास, त्याग, तपस्या और लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ जिले भर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. छठ पूजा के मौके पर जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों में गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान व शुक्रवार की सुबह को उदीयमान सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों की काफी भीड़ लगी रही. भक्तों ने उपवास रहकर

अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य भगवान को भक्ति-भाव से अर्घ्य देकर अपने परिवार के सुख-शांति, समृद्धि को लेकर सूर्य भगवान से प्रार्थना की गयी. पर्व के मौके पर सभी छठ घाटों में विभिन्न पूजा समिति की ओर से भास्कर भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. वहीं शहर के टीनबंगला पोखर, कालीभाषण पोखर, साधु पोखर, शिव-शितला मंदिर पोखर, अखाड़ी पोखर, नल पोखर, तांतीपाड़ा पोखर, सिंधिपाड़ा पोखर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के शहरकोल पंचायत के गोकुलपुर स्थित राजा पोखर सहित अन्य जगहों पर भी पूजा-अर्चना को लेकर भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी.

पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्र के विभिन्न छठ पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. छठ पूजा के मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार झा व पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने अपने परिवार के साथ मिल कर कालीभाषण पोखर में सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने अपने पूरे परिवार के साथ टीनबंगला पोखर में सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया.

छठ घाटों में आकर्षण का केंद्र रहा लाइटिंग
छठ पर्व के मौके पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों को समिति की ओर से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शहर के टीनबंगला, शिव-शीतला मंदिर, साधु पोखर, कुड़ापाड़ा स्थित अखाड़ी पोखर छठ पूजा सेवा समिति की ओर से घाट जाने वाले रास्ते व छठ घाट परिसर को आकर्षक लाइटिंग के साथ बेहतर ढंग से सजाया गया था.
जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. शहर में विभिन्न सड़कों व घाट परिसर में लगाये गये कृष्ण भगवान, भास्कर भगवान, गणेश, काली व भारत माता आदि का लाइटिंग लगाया गया था. वहीं शहर के शिव-शीतला मंदिर सेवा समिति की ओर से मंदिर परिसर में ओक के आकार का रंगोली बनाया गया था. उपरोक्त रंगोली को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही.
सुरक्षा व्यवस्था का था पुख्ता इंतजाम
एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर छठ पूजा को लेकर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में छठ घाटों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी छठ घाटों में पुलिस पदाधिकारी के अलावे महिला व पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. छठ व्रतियों के भीड़ को देखते हुए गुरुवार की दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे व शुक्रवार की सुबह 3 बजे से सुबह 9 बजे तक शहर में पूरी तरह से नो इंट्री लगा दी गयी थी. वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवानों की भी तैनाती की गयी थी. वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए शहर के सभी छठ घाटों पर दो-दो गोताखोरों की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें