उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोगों ने मांगी मन्नत
पाकुड़ : विश्वास, त्याग, तपस्या और लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ जिले भर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. छठ पूजा के मौके पर जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों में गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान व शुक्रवार की सुबह को उदीयमान सूर्य भगवान को […]
पाकुड़ : विश्वास, त्याग, तपस्या और लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ जिले भर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. छठ पूजा के मौके पर जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों में गुरुवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान व शुक्रवार की सुबह को उदीयमान सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों की काफी भीड़ लगी रही. भक्तों ने उपवास रहकर
अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य भगवान को भक्ति-भाव से अर्घ्य देकर अपने परिवार के सुख-शांति, समृद्धि को लेकर सूर्य भगवान से प्रार्थना की गयी. पर्व के मौके पर सभी छठ घाटों में विभिन्न पूजा समिति की ओर से भास्कर भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. वहीं शहर के टीनबंगला पोखर, कालीभाषण पोखर, साधु पोखर, शिव-शितला मंदिर पोखर, अखाड़ी पोखर, नल पोखर, तांतीपाड़ा पोखर, सिंधिपाड़ा पोखर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के शहरकोल पंचायत के गोकुलपुर स्थित राजा पोखर सहित अन्य जगहों पर भी पूजा-अर्चना को लेकर भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी.
पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्र के विभिन्न छठ पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. छठ पूजा के मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार झा व पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने अपने परिवार के साथ मिल कर कालीभाषण पोखर में सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने अपने पूरे परिवार के साथ टीनबंगला पोखर में सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया.