कोयला लदा दो बाइक जब्त

महेशपुर : डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत ए हेंब्रम ने रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव के समीप अवैध रूप से कोयला ले जाते दो बाइक सहित कोयला को जब्त किया है. पुलिस को देखते ही चालक कोयला व बाइक को छोड़कर भाग गये. जब्त कोयला लदे दो बाइक डीएसपी ने थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 12:43 AM
महेशपुर : डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत ए हेंब्रम ने रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव के समीप अवैध रूप से कोयला ले जाते दो बाइक सहित कोयला को जब्त किया है. पुलिस को देखते ही चालक कोयला व बाइक को छोड़कर भाग गये. जब्त कोयला लदे दो बाइक डीएसपी ने थाना प्रभारी को सौंप दिया. थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कोयला व मोटरसाइकिल को थाने में लाकर रखा है.