अवैध बालू उठाव करते पांच ट्रैक्टर जब्त
महेशपुर : थाना क्षेत्र के गढ़वाड़ी समीप बांसलोई नदी पर बने नये गढ़वाड़ी-लक्खीपुर ब्रिज के समीप नियम के विरूद्ध बालू उठाव करते पांच ट्रैक्टरों को थाना प्रभारी महेशपुर सुरेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को जब्त कर लिया. जिसके बाद सभी जब्त ट्रैक्टरों को थाने में रखा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के […]
महेशपुर : थाना क्षेत्र के गढ़वाड़ी समीप बांसलोई नदी पर बने नये गढ़वाड़ी-लक्खीपुर ब्रिज के समीप नियम के विरूद्ध बालू उठाव करते पांच ट्रैक्टरों को थाना प्रभारी महेशपुर सुरेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को जब्त कर लिया. जिसके बाद सभी जब्त ट्रैक्टरों को थाने में रखा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद छापेमारी की गयी. जिसमें पांच वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ लोग मौके से फरार हो गये. पुलिस की पकड़ में नहीं आये. नियमानुसार बड़े पुल के दोनों तरफ 500 मीटर के दायरे से बालू उठाव पर प्रतिबंध है. इससे पुल के कमजोर होने की संभावना रहती है.