मनरेगा में फरजी निकासी मामले में पाकुड़ के तीन तत्कालीन बीडीओ पर प्राथमिकी

पाकुड़ : मनरेगा योजना में लाखों की राशि गबन मामले में हिरणपुर थाना में तीन तत्कालीन बीडीओ समेत कुल 10 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हिरणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने हिरणपुर थाना में 13 लाख से भी अधिक राशि के गबन किये जाने का मामला दर्ज कराया है. कृष्णा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 5:53 AM

पाकुड़ : मनरेगा योजना में लाखों की राशि गबन मामले में हिरणपुर थाना में तीन तत्कालीन बीडीओ समेत कुल 10 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हिरणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने हिरणपुर थाना में 13 लाख से भी अधिक राशि के गबन किये जाने का मामला दर्ज कराया है. कृष्णा मड़ैया, बलदेव साहा व देवेंद्र साहा की जमीन पर तालाब जीर्णोद्धार मद में फरजी निकासी का मामला सामने आया है. डीसी के आदेश पर मामले की जांच के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच में गड़बड़ी पकड़ी गयी. जांच यह सामने आया कि राशि निकासी के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ.

किन-किन पदाधिकारियों पर एफआइआर : प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने हिरणपुर थाना में आवेदन देकर थाना कांड संख्या 92/17 भादवी की धारा 406, 420,467, 468, 471, 120(बी) के तहत तत्कालीन बीडीओ धीरज कुमार, प्रदीप कुमार, जफर हसनात, तत्कालीन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र नारायण साहा, तत्कालीन सहायक अभियंता साइमन हेंब्रम, तत्कालीन कनीय अभियंता सत्यनारायण सिंह,
सारठ में गड़बड़ी उजागर : पेज 13
मनरेगा में फरजी…
तत्कालीन पंचायत सेवक बागशीशा पशुपति पाल, तत्कालीन रोजगार सेवक बागशीशा दानियल हेंब्रम, योजना मेठ रामरतन साहा, पोस्ट मास्टर साइमन हांसदा सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है.
इन तत्कालीन बीडीओ पर दर्ज हुई प्राथमिकी
प्रदीप कुमार (वर्तमान में एसडीओ गढ़वा)
धीरज कुमार (वर्तमान में सीओ गिरिडीह)
जफर हसरत (वर्तमान में कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला)
13 लाख से अधिक की राशि गबन का आरोप
हिरणपुर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
कृष्ण मड़ैया, बलदेव साहा व देवेंद्र साहा की जमीन पर तालाब निर्माण में गड़बडी का आरोप

Next Article

Exit mobile version