कुख्यात सनातन मड़ैया महेशपुर से गिरफ्तार
पाकुड़ : कुख्यात अपराधी सनातन मड़ैया को पाकुड़ पुलिस ने महेशपुर थाना क्षेत्र के डुमरघट्टी के समीप से धर दबोचा है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस अभी नहीं कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सनातन मड़ैया किसी बस से दुमका से अपने घर डुमरघट्टी की ओर आ रहा था. इसकी सूचना पुलिस को […]
पाकुड़ : कुख्यात अपराधी सनातन मड़ैया को पाकुड़ पुलिस ने महेशपुर थाना क्षेत्र के डुमरघट्टी के समीप से धर दबोचा है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस अभी नहीं कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सनातन मड़ैया किसी बस से दुमका से अपने घर डुमरघट्टी की ओर आ रहा था.
इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. इसी आधार पर पुलिस ने डुमरघट्टी के पूर्व ही बस में छापेमारी करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया था.
बताया जाता है कि एक की पहचान सनातन मड़ैया के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सनातन मड़ैया कुख्यात अपराधी है. हत्या, लूट, छिनतई सहित कई अापराधिक घटनाओं में सनातन का नाम शामिल है. एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही कोई खुलासा किया जा सकता है.