महेशपुर में जुगाड़ वाहनों पर शामत, जब्त

अवैध रूप से जुगाड़ वाहनों पर प्रशासन सख्त सोमवार को पांच वाहन जब्त लगातार चलेगा परिवहन विभाग का अभियान महेशपुर : थाना क्षेत्र के महेशपुर-सोनारपाड़ा मुख्य सड़क पर सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ रामकुमार मंडल ने अवैध रूप से चल रहे (बिना कागजात के) पांच भुटभुटिया (जुगाड़ गाड़ी) को जब्त कर थाने में रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 6:32 AM

अवैध रूप से जुगाड़ वाहनों पर प्रशासन सख्त

सोमवार को पांच वाहन जब्त
लगातार चलेगा परिवहन विभाग का अभियान
महेशपुर : थाना क्षेत्र के महेशपुर-सोनारपाड़ा मुख्य सड़क पर सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ रामकुमार मंडल ने अवैध रूप से चल रहे (बिना कागजात के) पांच भुटभुटिया (जुगाड़ गाड़ी) को जब्त कर थाने में रखा है. जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त पांचों अवैध भुटभुटिया वाहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित दे दिया गया है. थाना प्रभारी महेशपुर सुरेंद्र कुमार सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

Next Article

Exit mobile version