व्यवसायी हत्याकांड में छह अपराधी गिरफ्तार

मामले का खुलासा. बम व चाकू से मार कर हुई थी हत्या पाकुड़ : हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजानी के समीप 10 नवंबर की देर शाम चमड़ा व्यवसायी की हत्या में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कहा कि बम मार कर व चाकू घोंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 7:43 AM
मामले का खुलासा. बम व चाकू से मार कर हुई थी हत्या
पाकुड़ : हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजानी के समीप 10 नवंबर की देर शाम चमड़ा व्यवसायी की हत्या में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कहा कि बम मार कर व चाकू घोंप कर चमड़ा व्यवसायी से लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. बुधवार को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि उपरोक्त मामले में कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो, दो चाकू (एक पर खून लगा हुआ), कुल छह सुतली बम, स्कॉर्पियो की सीट पर रखा खून लगा एक तौलिया, सैमसंग कंपनी का एक व अन्य कंपनी की एक मोबाइल बरामद की गयी है.
किनकी हुई गिरफ्तारी: एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर घटना में शामिल हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा निवासी नसीम अंसारी, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा सरसा निवासी जहीरूद्दीन अंसारी, एकरामूल अंसारी व राजेश केवट, फूलपहाड़ी निवासी मुस्तफा कमाल व पतरापाड़ा निवासी मिथुन साहा को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि एकरामुल अंसारी एक कुख्यात अपराधी है. पूर्व में भी हत्या व लूट के मामले में वह संलिप्त रहा है. इसके अापराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.

Next Article

Exit mobile version