खदान से दो वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

जालसाजी कर एक ही नंबर पर चलाने का आरोप पाकुड़ : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर जालसाजी कर पत्थर खदान क्षेत्र में चलाये जा रहे एक ही नंबर दो वाहन को पुलिस ने जब्त किया है. इसमें एक ट्रक व एक डंपर शामिल है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 5:29 AM

जालसाजी कर एक ही नंबर पर चलाने का आरोप

पाकुड़ : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर जालसाजी कर पत्थर खदान क्षेत्र में चलाये जा रहे एक ही नंबर दो वाहन को पुलिस ने जब्त किया है. इसमें एक ट्रक व एक डंपर शामिल है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार को नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ श्रवण कुमार ने बताया कि मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सुंदरापहाड़ी पत्थर खदान के समीप से (डब्ल्यूबी 59 ए 0095) ट्रक को जब्त किया गया है. वहीं ऑटो गली निवासी मो कासिम शेख के घर के समीप से एक डंफर जब्त किया है.
पुलिस ने मो कासिम शेख व काबुल शेख को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि काबुल शेख के द्वारा उपरोक्त दोनों वाहन को माईंस क्षेत्र में चलाया जा रहा था. एक ही नंबर से जालसाजी कर माईंस क्षेत्र में दो वाहन को चला कर सरकारी राजस्व का जहां नुकसान किया जा रहा था. कहा कि वाहन चोरी का है या नहीं जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version