नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बरतें चौकसी
पाकुड़ : डीआइजी अखिलेश झा ने मंगलवार को पाकुड़ समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच कर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की. इससे पूर्व डीआइजी को परिसदन परिसर में मेजर अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद श्री झा एसपी कार्यालय पहुंचे. सुबह […]
पाकुड़ : डीआइजी अखिलेश झा ने मंगलवार को पाकुड़ समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच कर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की. इससे पूर्व डीआइजी को परिसदन परिसर में मेजर अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद श्री झा एसपी कार्यालय पहुंचे. सुबह 11 बजे से देर शाम तक डीआइजी श्री झा ने जिले में दर्ज एक-एक कांडों की बारीकी से समीक्षा की. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र लिट्टीपाड़ा,
अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने, सूत्र बढ़ाने, गश्ती तेज करने व समय-समय पर एलआरपी अभियान चलाने का निर्देश दिया. वैसे अपराधी जो अब भी फरार हैं, उन्हें अविलंब पकड़ने, जिस थाने में ज्यादा लंबित मामले हैं, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरा करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने 100 डायल करो-पुलिस बुलाओ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी बात कही.