वारदात. महेशपुर थाना क्षेत्र के हटियापाड़ा के समीप हुई घटना
Advertisement
डिक्की खोल उड़ाये दो लाख
वारदात. महेशपुर थाना क्षेत्र के हटियापाड़ा के समीप हुई घटना महेशपुर : स्टेट बैंक महेशपुर शाखा से दो लाख रुपये लेकर आ रहे आनंद कुमार भगत की बाइक की डिक्की खोल कर अज्ञात बदमाशों ने रुपये उड़ा लिया है. मामला महेशपुर थाना क्षेत्र के हटियापाड़ा का है. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के शहीद भगत […]
महेशपुर : स्टेट बैंक महेशपुर शाखा से दो लाख रुपये लेकर आ रहे आनंद कुमार भगत की बाइक की डिक्की खोल कर अज्ञात बदमाशों ने रुपये उड़ा लिया है. मामला महेशपुर थाना क्षेत्र के हटियापाड़ा का है. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह चौक के समीप स्थित दुर्गा मंदिर निवासी आनंद कुमार भगत गुरुवार दोपहर भारतीय स्टेट बैंक शाखा महेशपुर से दो लाख रुपये की छुट्टा करा कर अपनी बाइक (जेएच 04 जी 7003) की डिक्की में रखकर अपने घर जा रहे थे.
आनंद भगत के मुताबिक उनके पास से 2000 के नोट वाले कुल दो लाख रुपये थे, जिसका छुट्टा कराना अनिवार्य था. बैंक में उपरोक्त रूपये का छुट्टा कराया. सभी 200 रुपये का नोट थे. सभी नोट को डिक्की में रख कर वह वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में हटियापाड़ा स्थित प्रणव मंडल के मोबाइल दुकान पर अपनी मोटरसाइकिल दुकान के सामने बाइक खड़ी कर मोबाइल में रिचार्ज कराने लगा.
इस बीच 10-15 मिनट के बाद आया तो मोटरसाइकिल पर नजर पड़ी तो देखा की डिक्की खुली थी व रुपये गायब थे. जानकारी में आनंद कुमार भगत ने बताया है कि घटना के तुरंत बाद हेलमेट पहने बाइक लेकर पाकुड़िया चौक की ओर तेजी से भागते एक व्यक्ति को उन्होंने देखा. उपरोक्त मोटरसाईकिल में एक छोटा बच्चा भी बैठा था. उन्होंने अपनी बाइक से कुछ देर तक पीछा भी किया. पर उसकी मोटरसाइकिल का प्लग खुला रहने के कारण अचानक बंद हो गयी. आनन्द कुमार भगत ने दूसरी बाइक के सहारे पाकुड़िया चौक तक गया पर वह मोटरसाइकिल चालक नजर नहीं आया. आनंद कुमार भगत ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उक्त व्यक्ति को देखने पर वह पहचान सकता है. घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह भारतीय स्टेट बैंक के महेशपुर शाखा जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे थे.
वारदात की पूरी जानकारी ली जा रही है. घटना को लेकर कई बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. सभी थाना क्षेत्रों को सूचना प्रसारित कर दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement