सीएम आज पाकुड़ में बजट पूर्व संगोष्ठी में लेंगे हिस्सा

पाकुड़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकुड़ पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. कार्यक्रम को लेकर बाजार समिति परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है. इसी पंडाल में संगोष्ठी में पहुंचने वाले अतिथियों व आम लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 8:53 AM

पाकुड़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकुड़ पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. कार्यक्रम को लेकर बाजार समिति परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है.

इसी पंडाल में संगोष्ठी में पहुंचने वाले अतिथियों व आम लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, सचिव पूजा सिंहल पुरवार, आराधना पटनायक, नीतिन मदन कुलकर्णी, अविनाश कुमार, प्रधान सचिव एपी सिंह, प्रबंधन निदेशक राहुल पुरवार, अवर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सुधीर त्रिपाठी के अलावा मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी भी आयेंगे. मौके पर संताल परगना के आयुक्त प्रदीप कुमार व संताल परगना के सभी जिले के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version