आंगनबाड़ी केंद्रों का हो सही संचालन ध्यान दें पदाधिकारी : उपायुक्त

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने किया. बैठक में उपायुक्त श्री झा ने जिला समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का बारी-बारी से समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 5:20 AM

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने किया. बैठक में उपायुक्त श्री झा ने जिला समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का बारी-बारी से समीक्षा की गयी. उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित हो इसको लेकर पदाधिकारी विशेष ध्यान दे.

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में सेविका की ओर से कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित सेविका पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिये. उन्होंने बाल विकास परियोजना में कार्यरत सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका को नियमित रूप से केंद्र का निरीक्षण करने का आदेश भी दिया गया. साथ ही उपरोक्त दोनों विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों को सही रूप से मिले. इसको लेकर भी विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा, सामाजिक सुरक्षा निदेशक राजीव कुमार, बीडीओ सह सीडीपीओ रोशन कुमार साहा, सीडीपीओ संध्या रानी के अलावे अन्य प्रखंड के सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य

मौजूद थे.
विभाग तैयार, एएनएम व सहिया को सौंपा दायित्व

Next Article

Exit mobile version