ताला तोड़ कर उड़ाये हजारों के सामान
5-6 की संख्या में आये अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]
5-6 की संख्या में आये अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
आलमारी का लॉक तोड़ कर सोने की 2 बाली, 2 अंगूठी समेत 25 हजार रुपये की नकद उड़ाया
महेशपुर : थाना क्षेत्र के सिलमपुर-चांदपुर गांव में शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे 5-6 की संख्या में आये अज्ञात चोरों द्वारा ओमप्रकाश भगत के घर में चोरी करने का मामला सामने आया है. संबंध में ओमप्रकाश भगत ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे आवाज सुनकर नींद खुली तो देखा कि लगभग 5-6 व्यक्ति आलमीरा तोड़ कर सामान निकाल रहे थे. हल्ला मचाने के बाद वे सभी भाग निकले. ओमप्रकाश भगत ने घटना की जानकारी महेशपुर थाना प्रभारी को मोबाइल पर दी. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. श्री भगत ने बताया कि घर के पीछे की चहारदीवारी लांघकर अज्ञात चोर आंगन में घुसे तथा मुख्य ग्रिल गेट का दो ताला तोड़ कर आलमीरा का लॉक तोड़ा और सोने की 2 बाली, 2 अंगूठी, 25 हजार रुपये नकद तथा कुछ कपड़े और अन्य सामान चुरा कर ले गये.