आमड़ापाड़ा : पाकुड जिले के तत्कालीन डीएसइ अरुण कुमार, आमड़ापाड़ा प्रखंड के जामूगड़िया यूएचएस के निलंबित शिक्षक श्रवण कुमार दास व लिपिक अजय भंडारी पर 27 लाख एक हजार रुपये गबन का एफआइआर दर्ज कराया गया है. उक्त एफआइआर वर्तमान डीएसइ राजाराम साह ने दर्ज कराया है. डीएसइ के आवेदन पर पुलिस ने केस संख्या- 59/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है आरोप : पूर्व डीएसइ, एक शिक्षक व लिपिक पर एमडीएम मद में जरूरत से अधिक राशि स्कूल के खाते में भेजने का आरोप है. इन तीनों पर ठगी और धोखाधड़ी की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत ने केस दर्ज कराया है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इसी साल छह अगस्त को शिक्षक दास पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुशरभीठा में भी एमडीएम मद के 13 लाख 38 हजार 546 रुपए के गबन के आरोप में स्थानीय थाना में केस संख्या -29 /17 दर्ज किया गया था. मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा : दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है.