तालाब घाट को बनाया सिंचाई कूप
अनियमितता. मनरेगा में हो रही सरकारी राशि की बंदरबाट मामला हिरणपुर के मणिडांगा गांव का एक लाख, 18 हजार की राशि से कराया था निर्माण हिरणपुर : केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में कई गड़बड़ियां देखने को मिल रही है. बिचौलिया के साथ मिल कर राशि की बंदरबाट की जा रही है. ऐसा […]
अनियमितता. मनरेगा में हो रही सरकारी राशि की बंदरबाट
मामला हिरणपुर के मणिडांगा गांव का
एक लाख, 18 हजार की राशि से कराया था निर्माण
हिरणपुर : केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में कई गड़बड़ियां देखने को मिल रही है. बिचौलिया के साथ मिल कर राशि की बंदरबाट की जा रही है. ऐसा ही मामला प्रखंड के बाबूपुर पंचायत अंतर्गत मणिडांगा गांव में सामने आया है. जहां ज्ञानचंद तुरी के पानी से भरे तालाब के घाट में सिंचाई कूप निर्माण कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कूप वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगभग एक लाख 18 हजार राशि से निर्माण की गयी है.
इसमें आश्चर्य की बात है कि तालाब के घाट में कूप के निर्माण से लोगों को क्या लाभ हो सकता है? इसमें साफ जाहिर होता है कि उक्त पंचायत में बिचौलिया हावी हैं. इधर, सरकार भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रही है. इस संबंध में प्रभारी पंचायत सचिव राजेश कुमार रमण ने भी माना कि तालाब के घाट में कूप का निर्माण तो हुआ है. लेकिन इसका समाधान नहीं बता पाये.
क्या कहते हैं बीडीओ
ऐसे योजना की जानकारी नहीं है. यदि इस तरह का मामला है तो इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
गिरिजा शंकर,बीडीओ