पाकुड़ : कांग्रेस में कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ : डॉ अजय

पाकुड़ : पाकुड़ में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है. कार्यकर्ता यदि बूथ से लेकर पंचायत स्तर पर मेहनत करें तो विधानसभा की हर सीट पर कांग्रेस का परचम लहरायेगा. पार्टी के जितने भी पदाधिकारी हैं, वे अपने-अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 5:41 AM
पाकुड़ : पाकुड़ में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है. कार्यकर्ता यदि बूथ से लेकर पंचायत स्तर पर मेहनत करें तो विधानसभा की हर सीट पर कांग्रेस का परचम लहरायेगा. पार्टी के जितने भी पदाधिकारी हैं, वे अपने-अपने मोर्चे का गठन पंचायत से लेकर जिला तक का अविलंब कर लें.
दूसरी ओर, पाकुड़ के परिसदन भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ अजय कुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार में पिछले तीन सालों में विकास कार्य कुछ भी नहीं हुआ है. बल्कि, राज्य में कानून, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही चरम पर है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से पिछले साल अपना नाम को चमकाने के लिए 120 करोड़ रुपये खर्च किये गये. लेकिन 14 लाख वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायता राशि प्रदान नहीं की गयी. सरकार अादिवासी, मूलवासी व किसानों के जमीन को हड़प कर उद्योगपतियों को देने की काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version