एसडीओ के निर्देश के बावजूद नहीं हुई चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
पाकुड़ : अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव के निर्देश के बाद भी पाकुड़ जिले के चिह्नित चौक-चौराहों पर बुधवार की शाम प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी. शाम 7:30 बजे प्रभात खबर की टीम की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी श्री देव की ओर से जारी […]
पाकुड़ : अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव के निर्देश के बाद भी पाकुड़ जिले के चिह्नित चौक-चौराहों पर बुधवार की शाम प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी. शाम 7:30 बजे प्रभात खबर की टीम की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी श्री देव की ओर से जारी की गयी सूची में से एक भी स्थान ऐसा नहीं मिला जहां प्रशासन की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था की गयी हो. हालांकि निरीक्षण के क्रम में रवींद्र चौक पर अलाव जलते पाया गया. अलाव का लाभ उठा रहे लोगों के मुताबिक प्रशासन की ओर से कुछ लकड़ी दी गयी है, जिसे जलाया गया है.
गौरतलब हो कि चिह्नित स्थानों में से बस स्टैंड चौक, अस्पताल मोड़, इंदिरा चौक, आंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड, हरिण चौक, मिशन गेट, विवेकानंद चौक व मौलाना चौक पर अलाव की कोई भी व्यवस्था नहीं था. रवींद्र चौक पर भी जो व्यवस्था की गयी थी वह महज खानापूर्ति ही थी. गौरतलब हो कि दो दिनों से चल रही शीतलहरी के कारण जहां लोगों का जीना मुहाल हो रहा है, वहीं वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद भी प्रशासन महज खानापूर्ति ही करने में लगे हुए हैं.