पाकुड़िया : पाकुड़िया महेशपुर मुख्य सड़क पर शहरपुर स्कूल के निकट एक ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार पांच यात्री जख्मी हो गये. जख्मी यात्रियों में से दो की हालत नाजुक है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को पाकुड़िया थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है. बुधवार को महेशपुर से पाकुड़िया की ओर ऑटो संख्या जेएच04जी-0337 आ रही थी और शहरपुर स्कूल के निकट वह पलट गयी.
इस दुर्घटना में सागबेरिया गांव निवासी अनिल नाग, चंदना नाग, बड़ाउदाली गांव निवासी बाबूरजी हेंब्रम, दुली हेंब्रम एवं बासेतकुंडी गांव निवासी सुधार साह जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. घायलों में से अनिल नाग एवं चंदना नाग की स्थिति को गंभीर देखकर बाहर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया गया कि ऑटो चालक आनंद प्रकाश ओझा शराब के नशे में धुत था. उसकी लापरवाही की वजह से ऑटो पलट गयी.