चोरी की 24 बाइक के साथ छह गिरफ्तार
फरक्का : पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर चोरी के कुल 24 मोटरसाइकिल के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक फरक्का थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद व सीमावर्ती झारखंड के पाकुड़ व साहिबगंज के सक्रिय चोरों गिरोह चोरी की बाइक को फरक्का व आसपास के […]
फरक्का : पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर चोरी के कुल 24 मोटरसाइकिल के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक फरक्का थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद व सीमावर्ती झारखंड के पाकुड़ व साहिबगंज के सक्रिय चोरों गिरोह चोरी की बाइक को फरक्का व आसपास के क्षेत्रों में खपाते हैं.
इसी सूचना के बाद फरक्का थाना के आइसी उदय शंकर घोष ने थाना क्षेत्र के न्यू फरक्का मोड़, एनटीपीसी मोड़, केदारनाथ ब्रिज, बल्लालपुर, घोड़ाइपाड़ा नाव घाट मोड़ के अलावे सीमावर्ती क्षेत्र बेवा आदि में लगातार मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाकर दो दर्जन से भी अधिक मोटरसाइकिल को जब्त किया. जब्त की गयी मोटरसाइकिल में से 24 मोटरसाइकिल चोरी का पाया गया है.
फरक्का आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि कई मोटरसाइकिल के कागजात फर्जी पाया गया है. अब तक इस मामले में छह मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.