पंचायत चुनाव से जुड़ रहा नाबालिग की हत्या का मामला
एक पक्ष को चुनाव में नहीं मदद करना गुजरा नागवारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
एक पक्ष को चुनाव में नहीं मदद करना गुजरा नागवार
लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के फुलपहाड़ी जंगल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हुई हत्या का तार पिछले पंचायत चुनाव के दौरान उपजे विवाद से जुड़ा है. सूत्रों की माने तो पंचायत चुनाव के दौरान एक पक्ष को लड़की के परिजनों की ओर से मदद नहीं किये जाने के मामले को लेकर विवाद चल रहा था और इसे लेकर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गयी. हालांकि उपरोक्त मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
चार से पुलिस कर रही पूछताछ : नाबालिग लड़की हत्या मामले में पुलिस ने फुलपहाड़ी व आसपास के क्षेत्र के कुल चार लोगों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस मामले को लेकर और भी छानबीन कर रही है. पुलिस का दावा है कि मामले का उदभेदन जल्द कर लिया जायेगा.
कहते हैं पदाधिकारी
एसडीपीओ श्रवण कुमार ने कहा कि मामले को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर काफी कुछ पुलिस के हाथ लगा है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.