कई सुरंगों का पता चला
Advertisement
डीएमओ व डीएफओ ने सिंगलौम में खदान के सुरंगों का किया निरीक्षण
कई सुरंगों का पता चला सुरंगों को कराया जायेगा बंद: डीएमओ पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा सिंगलौम ओपी थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कोयला सुरंग को ध्वस्त किये जाने को लेकर डीएमओ उत्तम विश्वास व डीएफओ रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को निरीक्षण किया. उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों ने सिंगलौम थाना क्षेत्र के सिंगलौम, […]
सुरंगों को कराया जायेगा बंद: डीएमओ
पाकुड़ : जिले के लिट्टीपाड़ा सिंगलौम ओपी थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कोयला सुरंग को ध्वस्त किये जाने को लेकर डीएमओ उत्तम विश्वास व डीएफओ रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को निरीक्षण किया. उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों ने सिंगलौम थाना क्षेत्र के सिंगलौम, सिमदा, बड़ा घघरी सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में कई जगह पर बनाये गये सुरंग भी मिले. सुरंग को बंद किये जाने को लेकर पदाधिकारियों ने पहाड़ के सभी क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. मौके पर केकेएम कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो प्रसनजीत मुखर्जी भी मौजूद थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिस जगह पर सुरंग है, वहां तक बड़े वाहनों का जाना संभव नहीं है. बनाये गये सुरंग को बंद कराने की योजना तैयार की जा रही है. सभी सुरंगों को जल्द ही बंद करा दिया जायेगा.
उत्तम कुमार विश्वास, जिला खनन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement