ठनका गिरने से एक की मौत
पाकुड़िया : प्रखंड के पलियादाहा नयाटोला गांव निवासी 20 वर्षीय शिवलाल देहरी की मौत मंगलवार को अपराह्न् साढ़े तीन बजे ठनका की चपेट मे आने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवलाल नदी से घर की ओर आ रहा था और अचानक बारिश होने की वजह से वह पंप हाउस के निकट खड़ा हो […]
पाकुड़िया : प्रखंड के पलियादाहा नयाटोला गांव निवासी 20 वर्षीय शिवलाल देहरी की मौत मंगलवार को अपराह्न् साढ़े तीन बजे ठनका की चपेट मे आने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवलाल नदी से घर की ओर आ रहा था और अचानक बारिश होने की वजह से वह पंप हाउस के निकट खड़ा हो गया. बारिश थमने के बाद जैसे ही वह पंप हाउस से घर की ओर रवाना हुआ कि ठनका उनके ऊपर गिर गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.