पाकुड़. पीएफआइ की हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर
पाकुड़ : राज्य सरकार की ओर से पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया (पीएफआइ) नामक संगठन को प्रतिबंधित किये जाने के बाद पाकुड़ पुलिस एक्शन में आ गयी है. जिले से पीएफआइ के खात्मे के लिए पाकुड़ एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है. टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रवण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदुशेखर झा, महेशपुर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी व मुफ्फसिल थाना प्रभारी संतोष कुमार को शामिल किया गया है. उक्त टीम की ओर से क्षेत्र में पीएफआइ की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. अगर जिले के किसी भी स्थल पर पीएफआइ कार्यालय संचालित रहने सहित अन्य किसी भी गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो एसआइटी त्वरित कार्रवाई करेगी.
मकान मालिक व अन्य पर होगी प्राथमिकी दर्ज : राज्य सरकार की ओर से पीएफआइ नामक संगठन को प्रतिबंधित किये जाने के बाद एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रणडांगा व रहसपुर के बीच चंद्रपाड़ा मोड़ के समीप संचालित पीएफआइ कार्यालय को सील किया गया है. उक्त कार्यालय में जब्त समानों की पुलिस जांच कर रही है. छापेमारी के क्रम में जब्त सीडी भी खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएफआइ नामक संगठन पर प्रतिबंध लगने के बावजूद कार्यालय संचालित किये जाने के मामले को लेकर मकान मालिक शमशुल होदा सहित अन्य पीएफआइ के कार्यकर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसको लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस की ओर से उपरोक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज होगी.
जब्त सीडी व अन्य सामग्रियों की हो रही जांच
गतिविधि दिखते ही एसआइटी लेगा एक्शन
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी एसआइटी
मकान मालिक व अन्य पर दर्ज होगी प्राथमिकी
पुलिस की ओर से जब्त सामानों की जांच की जा रही है. जांच के बाद मकान मालिक सहित अन्य पीएफआइ कार्यकर्ताओं के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि उक्त मामले पूरी जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाेयगी.
-शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसपी, पाकुड़
