ठनका गिरने से दो की मौत, चार जख्मी
फरक्का : फरक्का एवं सूती थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग जख्मी हो गये. फरक्का थाना क्षेत्र के पलासी गांव में ठनका की चपेट में आने से 45 वर्षीय आनंद घोष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि चार लोग झुलस गये. जख्मी लोगों […]
फरक्का : फरक्का एवं सूती थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग जख्मी हो गये. फरक्का थाना क्षेत्र के पलासी गांव में ठनका की चपेट में आने से 45 वर्षीय आनंद घोष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि चार लोग झुलस गये. जख्मी लोगों को इलाज के लिए बनियाग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूती थाना क्षेत्र के बेलीनगर गांव में वज्रपात से 44 वर्षीय प्रसंनजीत घोष की मौत बुधवार को हो गयी.