फरक्का : मुर्शिदाबाद जिला के सालार थाना क्षेत्र के अल हिलाल मिशन के हॉस्टल में बीती रात छत से गिर जाने से एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. छात्र की पहचान कक्षा नवम के छात्र शकील आलम के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सालार थाना क्षेत्र के गुलहतिया गांव निवासी नवम कक्षा का छात्र शकील आलम अल हिलाल मिशन हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहा था. बीती रात्रि किसी तरह वह होस्टल के तीसरे तल्ले से नीचे गिर गया. जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हॉस्टल की छत से गिर कर छात्र की मौत
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिला के सालार थाना क्षेत्र के अल हिलाल मिशन के हॉस्टल में बीती रात छत से गिर जाने से एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. छात्र की पहचान कक्षा नवम के छात्र शकील आलम के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सालार थाना क्षेत्र के गुलहतिया गांव निवासी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है