मरीजों को दें बेहतर सुविधाएं अस्पताल को साफ सुथरा रखने को कहा
अमड़ापाड़ा : सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने बुधवार की देर शाम करीब 8:45 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस ने सरकारी अस्पताल में चलायी जा रही योजनाओं की जांच की और समस्याओं से भी मुखातिब हुए. समस्या से मुखातिब होते समय उनको बताया गया कि सीएचसी में चिकित्सकों की […]
अमड़ापाड़ा : सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने बुधवार की देर शाम करीब 8:45 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस ने सरकारी अस्पताल में चलायी जा रही योजनाओं की जांच की और समस्याओं से भी मुखातिब हुए. समस्या से मुखातिब होते समय उनको बताया गया कि सीएचसी में चिकित्सकों की कमी है, जिसके चलते परेशानी हो रही है. सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था के बाबत अस्पताल को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया.
उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी को बंध्याकरण का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चल रहे है बंध्याकरण शिविर का भी जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने महिलाओं से भी कई बिंदुओं पर अहम जानकारी लिया. उन्होंने चिकित्सा प्रभारी प्रेम मरांडी को बेहतर सुविधा बनाये रखने का निर्देश दिया. मौके पर डॉ अनिता सिन्हा, एएनएम सविता मुंडू, मुन्नी कुमारी, मति मरांडी मौजूद थे.