आठ ओवरलोडेड ट्रक व एक ट्रैक्टर जब्त

पाकुड़ : उपायुक्त दिलीप कुमार झा के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल व झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र सुंदरापहाड़ी में छापेमारी कर ओवरलोड आठ ट्रक व एक ट्रैक्टर जब्त किया है. छापेमारी के क्रम में पकड़े गये सभी ओवरलोड ट्रक. पश्चिम बंगाल हैं. छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 4:39 AM

पाकुड़ : उपायुक्त दिलीप कुमार झा के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल व झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र सुंदरापहाड़ी में छापेमारी कर ओवरलोड आठ ट्रक व एक ट्रैक्टर जब्त किया है. छापेमारी के क्रम में पकड़े गये सभी ओवरलोड ट्रक. पश्चिम बंगाल हैं. छापेमारी के क्रम में सात ट्रक चालक को भी टीम ने धर दबोचा है. गौरतलब हो कि मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र से काफी संख्या में अवैध तरीके से पत्थर लोड कर पश्चिम बंगाल के रास्ते विभिन्न स्थानों पर ले जाये जाते हैं. जैसे ही इसकी सूचना उपायुक्त को मिली. उन्होंने गठित टास्क फोर्स को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.

अभियान में जब्त किये गये ट्रक व ट्रैक्टर
पकड़े गये ओवरलोड ट्रक में डब्ल्यूबी 57 ए 8786, डब्ल्यूबी 57 सी 4773, डब्ल्यूबी 57 सी 4873, डब्ल्यूबी 59 बी 5026, डब्ल्यूबी 45-0489, डब्ल्यूबी 49-2986, डब्ल्यूबी 76 ए 2336 व डब्ल्यूबी 29 बी 0029 शामिल हैं. सभी ट्रक पर ओवरलोड करीब 1300 सीएफटी गिट्टी लोड था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छापेमारी के क्रम में सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रवण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदु शेखर झा सहित सशत्र बल एवं खनन विभाग के कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version