अमड़ापाड़ा में दंपती की हत्या, दो गिरफ्तार

बुधवार की सुबह धारदार हथियार से किया हमला अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के जराकी गांव में जमीन विवाद में बदरा टोला निवासी जेठू हेंब्रम (55) व उसकी पत्नी पातु मुर्मू (45) की हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की सुबह 9 बजे की बतायी जाती है. हत्या मामले में पुलिस ने गांव के ही बड़का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 4:43 AM

बुधवार की सुबह धारदार हथियार से किया हमला

अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के जराकी गांव में जमीन विवाद में बदरा टोला निवासी जेठू हेंब्रम (55) व उसकी पत्नी पातु मुर्मू (45) की हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की सुबह 9 बजे की बतायी जाती है. हत्या मामले में पुलिस ने गांव के ही बड़का टुडू व मांझी टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के बेटे कमल हेंब्रम, अनूप हेंब्रम, प्रधान हेंब्रम से मिली जानकारी मुताबिक, बड़का टुडू व मांझी टुडू के साथ उनलोगों का जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था. जिसे लेकर बराबर नोक-झोंक होती थी. वर्तमान में सब कुछ सामान्य चल रहा था. बातचीत भी होती थी. बताया कि बुधवार की सुबह हमलोग महुआ चुनने जंगल गये थे. घर में छोटा भाई अनूप हेंब्रम था.
खलियान में काम करते समय हमला किया : पिताजी व मां खलियान में काम कर रहे थे तथा ये लोग हड़िया पी रहे थे. इसी दौरान बड़का टुडू और मांझी टुडू आया और बिना कुछ कहे धारदार हथियार से उसके पिता पर हमला कर दिया. मां बचाने आयी तो उसे भी मार डाला.
अमड़ापाड़ा में दंपती…
घटना की सूचना छोटे बेटे अनूप हेंब्रम ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में तनाव है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी शैलेंद्र वर्णवाल अमड़ापाड़ा थाना पहुंच कर पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र पांडेय से मामले की जानकारी ली. वहीं उन्होंने गिरफ्तार दोनों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बड़का टुडू व मांझी टुडू ने कहा कि हमदोनों जेठू को नहीं मारते तो वो लोग हमें मार देता. यहां उल्लेखनीय है कि बीते 7-8 साल पहले गांव में बाबूधन बेसरा की हत्या हुई थी, जिसमें भरत हेंब्रम जेल गया था. भरत हेंब्रम के खिलाफ जेठू हेंब्रम के हत्यारों बड़का टुडू व मांझी टुडू ने गवाही दी थी. मृतक जेठू हेंब्रम, भरत हेंब्रम का बड़ा पिताजी है और भरत हेंब्रम 27 मार्च को ही जेल से छूट कर आया है.
जमीन विवाद में हुई हत्या, बेटे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
मामला पांच बीघा जमीन का मालूम पड़ रहा है. यह दो साल पुराना मामला है. घटना के और भी पहलू हो सकते हैं. घटना के हर बिंदु की जांच हो रही है. हत्यारों की किसी ने मदद भी की होगी तो बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version