हत्या की आशंका, जांच शुरू 15 वर्ष की आदिवासी का है शव
सोमवार को 6-7 बजे घर से निकली थी फरार अभियुक्तों को करें गिरफ्तार : डीएसपी महेशपुर : डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत ए हेम्ब्रम ने सोमवार को महेशपुर थाने में समीक्षा बैठक की. जिसमें थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक खद्दी कुजूर भी मौजूद थे. डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत ए हेंब्रम ने बताया कि […]
सोमवार को 6-7 बजे घर से निकली थी
फरार अभियुक्तों को करें गिरफ्तार : डीएसपी
महेशपुर : डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत ए हेम्ब्रम ने सोमवार को महेशपुर थाने में समीक्षा बैठक की. जिसमें थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक खद्दी कुजूर भी मौजूद थे. डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत ए हेंब्रम ने बताया कि समीक्षा बैठक में लंबित कांडों की समीक्षा कर उसके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही बलात्कार, अपहरण, राशि का गबन, ठगी जैसे दर्ज कांडों के वैसे नामजद अभियुक्त जिनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है, छापेमारी अभियान चलाकर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध रूप से बिक रही शराब, लॉटरी टिकट की बिक्री, जुआ के खेल, लकड़ी, मवेशी, कोयला के अवैध रूप चलने वाले काम पर रोक लगाने की बात कही.